
अम्बिकापुर..केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है..विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक दौरा क्यों रद्द हुआ इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है..बता दे कि मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन यानी कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने का कार्यक्रम था..लेकिन आज दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द होने की खबरे निकलकर आ रही है!.
मैनपाट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 7 जुलाई से शुरू हुई थी..प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे..और आज दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिविर में शामिल हुए है!.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने भाजपा के तमाम विधायक और सांसद व संगठन के नेता मैनपाट में मौजूद है..इसके साथ ही खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मैनपाट में मौजूद है!.
एक ओर जहां प्रशिक्षण शिविर में संगठन के बड़े नेताओं के पहुंचने और उनके द्वारा दिए जाने वाले टिप्स को लेकर संगठन के नेताओं में जो उत्साह दिख रहा था..वह अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द होने के कारण फीका नजर आने लगा है!.