Chhattisgarh: अनियंत्रित स्कॉर्पियो तालाब में समाई, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के 3 सदस्य भी शामिल

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शुक्रवार की रात एक स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे तालाब में जा गिरी, जिससे मृतकों की संख्या अब 8 हो चुकी है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत कुल आठ लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं, जो सभी कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम लारिमा के निवासी थे।

यह दुर्घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम बूढ़ा बगीचा के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन लारिमा से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे गाड़ी में सवार लोग पानी में फंस गए और बाहर निकलने में असमर्थ हो गए।

मृतकों की पहचान

– चंद्रावती (पति संजय मुंडा)

– कृति (पिता संजय मुंडा, उम्र 8 वर्ष)

– संजय मुंडा (पिता वासुदेव)

– उदयनाथ (पिता रामेश्वर)

– मंगल दास (पिता धनश्याम मुंडा)

– भूपेंद्र (पिता हरिलाल)

– अविनाश (उम्र 18 वर्ष)

– वाहन चालक मुकेश दास

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि, अधिकांश लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी।

Chhattisgarh में दिल दहला देने वाली घटना… सड़क किनारे डबरी में डूबी स्कार्पियो… एक महिला और बच्ची समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Digital Arrest: आ गया ठगी का नया तरीका, दिखेगा पुलिस का थ्रर्ड डिग्री टॉर्चर, एक क्लिक और बैंक अकाउंट खाली

एक बार लगाएं, 5 साल तक कमाएं! इस किसान ने केले की खेती में 50 हजार लगाकर की 2.70 लाख की कमाई