जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के नए मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर ने गाईडलाइन जारी करके कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही दुकानदारों के लिए विशेषतौर पर निर्देश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन ने आदेश में यह भी बताया है कि एक स्थान पर दो से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर उस जगह का कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. इस दौरान उस क्षेत्र में सारी गतिविधियां बंद रहेंगी.