छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने रमजान को लेकर जारी की एडवाइजरी.. जानिए लाउडस्पीकर और नमाज़ के संबंध में क्या है दिशा-निर्देश..

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने रमज़ान को लेकर एक एडवायजरी जारी की है. यह एडवाइजरी आगामी रमजान के मद्देनजर जारी की गई है. इस एडवाइजरी में यह कहा गया है की रमजान महीने के दौरान प्रदेश की सभी मस्जिदो में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. घरो में ही रहकर फर्ज नमाजे पढ़ने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

इसके साथ ही प्रदेश की मस्जिदों में समयनुसार लाउडस्पीकर पर अजान देने की सुविधा दी गई है. मगर साथ में यह भी कहा गया है की लाउड स्पीकर की तीव्रता कम रखी जाए. शासन के जारी लॉकडाउन के निर्देशो का कड़ाई से पालन करने के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा ये निर्देश जारी किए गए है. आगमी 25 अप्रैल से 1 महीने के लिए शुरू हो रहे रमजान के मद्देनजर यह एडवाइजरी पूरे प्रदेश के मस्जिदों के लिए जारी की गई है. साथ ही वक्फ बोर्ड ने कई दिशा निर्देश दिए हैं जो नीचे दिए एडवाइजरी में आप देख सकते हैं.

img 20200418 1440246477139607058999879
img 20200418 1440341872909499003747281