Chhattisgarh: रिमांड होगी आज खत्म… बचाव पक्ष करेगा बेल की डिमांड.. CJM कोर्ट तय करेगी जेल या बेल!

बलौदाबाजार..कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है..विधायक यादव 17 अगस्त से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है..और आज एक बार फिर उनकी पेशी होनी है..जानकारी के मुताबिक सीजेएम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी होनी है..और पेशी के बाद यह तय हो जायेगा की उन्हे बेल मिलेगी या जेल में रहना पड़ेगा!..

Random Image

10 जून को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय परिसर ने आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस ने भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया है..और इस मामले में लगभग 150 से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया है..पुलिस इस मामले में जांच कर रही है..और सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर लोगो की शिनाख्त कर गिरफ्तारियां कर रही है..

17 अगस्त को बलौदाबाजार पुलिस भिलाई पहुंची थी..और हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद विधायक देवेंद्र यादव को उनके भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया था..विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसी दिन रात में कोर्ट में पेश किया था..और कोर्ट ने विधायक यादव को जेल भेज दिया था..तब से लेकर अबतक विधायक रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है..

9 सितम्बर को हुई पेशी के बाद कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी..और 9 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी थी..आज न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली है..ऐसे में विधायक यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होनी है..विधायक यादव के वकील शुरू से ही पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाते आ रहे है..विधायक के वकीलों का आरोप है..की पुलिस के पास विधायक के विरुद्ध सबूत नहीं है..और यही वजह है ..की पुलिस कोर्ट में चालान पेश नही कर पा रही है..विधायक को फंसाने के तरीके खोजें जा रहे है!..ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की..कोर्ट विधायक को बेल देगी या जेल में ही रखेगी!..