Chhattisgarh Sub Inspector Result Declared, Ameer Singh, Surajpur: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के साथ ही सूरजपुर जिले के रामनगर गांव के अमीर सिंह कोर्राम का नाम चर्चा में आ गया है। अमीर सिंह, जो पहले से ही छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे, ने अब सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर नया मुकाम हासिल किया है। उनके इस चयन से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा रामनगर गांव हर्षित है, क्योंकि उनकी इस उपलब्धि ने गांव का नाम रोशन कर दिया है।
अमीर सिंह आदिवासी परिवार से आते हैं और उनके बड़े भाई शिवप्रसाद सिंह भी नगर सैनिक हैं। बचपन से ही पढ़ाई में उनकी गहरी रुचि रही है और वे अपने दम पर शिक्षा प्राप्त करते हुए प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का भी अनुभव रखते हैं। इससे पहले, जब उन्होंने आरक्षक भर्ती परीक्षा दी थी, तो उन्होंने सरगुजा संभाग में फर्स्ट रैंक हासिल की थी। इस सफलता ने उनके मनोबल को और बढ़ावा दिया और उन्होंने सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना संजोया।
अमीर ने अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में 23वीं रैंक और ओवरऑल 40वीं रैंक हासिल कर अपने सपने को साकार किया। छह साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें 975 पदों के लिए कुल 1436 उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ था। अमीर की इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और आत्म-विश्वास का बहुत बड़ा योगदान है।
उनकी इस सफलता पर रामनगर गांव और आसपास के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। अमीर की यह कहानी समाज के उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।