
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में किसान नकली बीज की समस्या से जूझ रहे हैं। हाल ही में दरिमा मोड़ स्थित ऋतु इंटरप्राइजेज नामक बीज दुकान से जाकिर हुसैन नामक किसान ने मक्के का बीज खरीदा, लेकिन जब उसने अपने खेत में बुवाई की, तो बीज अंकुरित ही नहीं हुआ।
जब किसान ने दुकान संचालक से शिकायत की, तो उसे बीज की गारंटी खत्म होने की बात कहकर भगा दिया गया। मजबूर होकर किसान ने उप संचालक कृषि विभाग और थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
किसान की मांग:
1. नकली बीज से हुए नुकसान की भरपाई की जाए।
2. खेत की बुवाई और जुताई में लगे खर्च का मुआवजा मिले।
3. दुकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
प्रशासन का रवैया संदेहास्पद
जब इस मामले पर उप संचालक कृषि अधिकारी से प्रतिक्रिया लेनी चाही गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि शिकायत की जानकारी नहीं है।
किसानों के लिए चिंता का विषय
इस घटना ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। नकली बीज की बिक्री न केवल उनकी फसल बर्बाद कर रही है, बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें नुकसान पहुंचा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि…
1. नकली बीज बेचने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?
2. कृषि विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को क्यों भुगतना पड़ता है?
3. किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है?
बहरहाल, अब देखना होगा कि प्रशासन इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर में ट्रांसपोर्टर पर हमले के मामले में बड़ी गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी पकड़ा गया
अम्बिकापुर में लग्जरी कार से हो रही थी गांजा तस्करी, पुलिस ने दबोचा, 50 किलो माल बरामद