Chhattisgarh Crime News: शादीशुदा प्रेमिका से बातचीत में रोक-टोक नहीं आया पसंद… तो प्रेमी ने बुजुर्ग ससुर को लगा दी आग; मौत से पहले आखरी बयान से खुला ये राज

Crime In Bemetara: "द्वारिका सेन की बहू का गांव के रोशन साहू से संबंध था। दोनों आपस में एक दूसरे से बात करते थे और मिलते थे। जिसे लेकर द्वारिका सेन उन्हें मना करता था, लेकिन वे नहीं माने। इस बात को लेकर द्वारिका सेन ने अपनी बहू से मारपीट की थी।

Bemetara Crime News

Bemetara Crime News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजलपुर में 31 दिसंबर की रात 65 साल के एक बुजुर्ग को जले हुए अवस्था में बेमेतरा के शासकीय जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को रायपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग ने मौत से पहले पुलिस को अपना बयान दिया, जो काफी डराने वाला था।

बहू का गांव के लड़के के साथ था संबंध

65 साल के बुजुर्ग का नाम द्वारिका सेन है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। जलने से उसकी मौत हो गई। मरने से पहले बुजुर्ग ने पुलिस को उसकी हालत के जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में बताया। द्वारिका सेन के दिए बयान के बारे में बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया। “द्वारिका सेन की बहू का गांव के रोशन साहू से संबंध था। दोनों आपस में एक दूसरे से बात करते थे और मिलते थे। जिसे लेकर द्वारिका सेन उन्हें मना करता था, लेकिन वे नहीं माने। इस बात को लेकर द्वारिका सेन ने अपनी बहू से मारपीट की थी। इस बात से नाराज रोशन साहू ने द्वारिका सेन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।” पुलिस को ये बयान देने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई।

घर में छिपकर बैठा था प्रेमी

31 दिसंबर की रात 9 बजे रोशन साहू, द्वारिका सेन के घर गया। द्वारिका ने अपने बहू से पूछा कि रोशन घर क्यों आया था तो वो अपने ससुर से झगड़ा करने लगी और अपने मायके चली गई। उसी रात करीब 1 बजे जब द्वारिका सेन बाथरूम जाने के लिए उठा तो देखा कि आंगन में रोशन साहू छिपकर बैठा है। रोशन साहू ने द्वारिका पर मिट्टी तेल डाल दिया और आग लगा दी। जिससे द्वारिका झुलस गया और आरोपी रोशन मौके से फरार हो गया। घटना के बाद भाई के लड़कों ने द्वारिका को अधजले हालत में आनन-फानन में बेमेतरा अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी गिरफ्तार

जलने से बुजुर्ग की मौत के बाद बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बैजलपुर निवासी 26 साल के रोशन साहू को धारा 103 (1)बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया। SDOP मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि बुजुर्ग पर मिट्टी तेल डालकर आगजनी कर हत्या करने वाले आरोपी रोशन साहू को सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें –

Cheapest Insurance of India: सिर्फ 45 पैसे में मिलता है 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, ये है भारत का सबसे सस्ता बीमा

Fixed Deposit: अपने नाम के बजाय पत्नी के नाम से एफडी कराने के हैं बहुत फायदे, जानकर आप हो जाएंगे खुश

Hyundai Creta Electric SUV की दिखी पहली झलक, इसी महीने होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स