
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी नगर में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए गैती और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। मृतक युवक को कई बार घर में न आने की चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके उसकी आवाजाही जारी रही, जो उसकी मौत की वजह बनी।
बार-बार दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं माना
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुनील राव के रूप में हुई है, जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में जेल जा चुका था। बताया जा रहा है कि वह अक्सर ओमप्रकाश यादव के घर में उसकी गैरमौजूदगी में आता-जाता रहता था। ओमप्रकाश और उसका भाई राहुल यादव इस बात से नाराज थे और कई बार सुनील को घर आने से मना कर चुके थे, लेकिन वह बाज नहीं आया।
वारदात की रात, गुस्से का फूटा लावा
शनिवार रात ओमप्रकाश और राहुल ने सुनील को अकेला पाकर घातक हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने मिलकर गैती और लोहे की रॉड से सुनील पर तब तक वार किए, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। हत्या के बाद ओमप्रकाश यादव मौके से फरार हो गया, जबकि राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने जब्त किए हथियार, मुख्य आरोपी फरार
वारदात की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गैती और रॉड को जब्त कर लिया है और मुख्य आरोपी ओमप्रकाश यादव की तलाश में जुट गई है। मामले में धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
पेशे से प्लांटर और प्लंबर हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी भाई प्लांटर और प्लंबर का काम करते हैं। वे अपनी मां के साथ भवानी नगर में रहते हैं। ओमप्रकाश की शादी हो चुकी है और परिवार का सुनील से लंबे समय से विवाद चल रहा था।