
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..पुलिस की सघन वाहन चेकिंग मुहिम के बीच एक सब्जी व्यवसायी उठाईगिरी का शिकार हो गया। थाने के सामने चल रही चेकिंग के दौरान उनके वाहन में रखा रुपयों से भरा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने गायब कर दिया। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 निवासी सब्जी व्यवसायी राहुल सोनी, पिता स्व. सुशील सोनी, रोजाना की तरह दुकान बंद कर सोमवार रात करीब 9 बजे अपने छोटा हाथी वाहन से घर लौट रहे थे। थाने के पास पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और जांच अधिकारी से मिलने का निर्देश दिया। राहुल सोनी बैग गाड़ी में ही छोड़कर अधिकारी से मिलने चले गए।
अधिकारी से मुलाकात के बाद वे वाहन लेकर सीधे घर पहुंचे। घर पहुंचते ही जब उन्होंने बैग पर नजर डाली तो वह गायब था। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन रुपयों से भरा बैग कहीं नहीं मिला। घटना से हताश होकर उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी से संपर्क किया और अगले दिन लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की धुंधली तस्वीर सामने आई, जो हाथ में कुछ लिए थाने की ओर जाता नजर आया। हालांकि तस्वीर स्पष्ट न होने से यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उसके हाथ में रुपयों वाला बैग ही था या कुछ और। पुलिस ने अब अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है, ताकि असली आरोपी तक पहुंचा जा सके।
गौरतलब है कि बीते चार दिनों से पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ा अभियान चला रही है। बिना हेलमेट बाइक सवारों, तेज रफ्तार चालकों और अधूरे दस्तावेजों वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच सब्जी व्यवसायी के साथ हुई वारदात ने अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सीतापुर थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने पीड़ित को मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।