
जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय के लोगों को बहुत दिनों बाद “पुलिस मितान केंद्र” के उद्घाटन अवसर पर दो पुराने मितानो को एक साथ एक ही फ्रेम में देखने का मौका मिला. अवसर था नैला स्टेशन के पास गायत्री मंदिर के बाजू पुलिस सहायता केंद्र याने “पुलिस मितान केंद्र”का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का, जहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक व्यास कश्यप सहित जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं शहर के गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में पुलिस मितान केंद्र का उद्घाटन संपन्न हुआ।
लेकिन अब दोनों मितान अलग अलग विचारधारा वाली राजनीति पार्टी में है. जो कभी एक ही पार्टी में हुआ करते थे. शहर के पुराने वरिष्ठ लोग बताते है कि इन दोनों नेताओं की दोस्ती की चर्चे पूरे जिले में हुआ करती थी.लेकिन किसी वजहों से आज दोनों नेताओं के बीच विचारधाराओं की दूरी बढ़ गई है. हालांकि शहर विकास में दोनों नेता हमेशा सक्रिय दिखते है.नैला में पुलिस मितान केंद्र के खुल जाने से लोगो को इसका लाभ मिलेगा।
नैला में पुलिस सहायता केंद्र की बहुप्रतीक्षित मांग थी. इस मांग को देखते हुए जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के मार्गदर्शन में विधिवत पुलिस मितान केंद्र का उद्घाटन किया गया.पुलिस मितान केंद्र खुल जाने से अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी, वही स्टेशन में बाहर से आने जाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. शहर के लोगों ने पुलिस मितान केंद्र खुलने पर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय नेताओं का आभार व्यक्त किया।
जिले में 4 पुलिस मितान बूथ एवं अकलतरा में SOOP कार्यालय का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के मार्गदर्शन में किया गया. पुलिस मितान बूथ का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है पुलिस मितान बूथ 01. नैला गायत्री मंदिर 02. पुटपुरा चौक जांजगीर 03. लछनपुर चौक जांजगीर, 04. तरौद चौक अकलतरा में शुभारंभ किया गया है।