
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस का यह अभियान आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार जारी है।
थाना सीतापुर में 12 अगस्त को रमेश बड़ा, निवासी पेटला करियाखार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 अगस्त को जब वह घर पर नहीं था, तभी गांव के अमोश उर्फ झोला, निवासी दमगड़ा बंशीपुर, और दीपक गिरी, निवासी पेटला दमगड़ा, उसके घर की छत पर रखे 4 बोरी महुआ और 2 बोरी यूरिया खाद चोरी कर मोटरसाइकिल में भरकर ले गए। गांव के लोगों ने आरोपियों को यह करतूत करते देखा था।
मामले में अपराध क्रमांक 318/25 धारा 331(3), 305(A), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक बोरी महुआ और महुआ बिक्री से प्राप्त 800 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक देवनाथ भगत और राम प्रसाद लकड़ा शामिल रहे।