अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में तालाब के पास सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पैच रिपेयरिंग के काम में लगे एक ट्रैक्टर को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बंट गया।
हादसे में ट्रैक्टर चालक सुरक्षित बच गया, लेकिन उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर के बड़े चक्के के बीचों-बीच टक्कर मारी। घायल व्यक्ति खून की उल्टी कर रहा था और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर के टुकड़ों को सड़क से हटवाया और लगभग आधे घंटे से बाधित यातायात को सुचारु कराया।
हादसे में ट्रैक्टर का इंजन ऑयल और डामर सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क अत्यधिक फिसलन भरी हो गई है। पुलिस ने सड़क को साफ करने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है, ताकि आगे कोई दुर्घटना न हो।
थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि पिकअप चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
घटना ने सड़क पर यातायात सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों की ओर ध्यान खींचा है। अधिकारियों ने सड़क पर सफाई और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।