
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..मूलभूत सविधाओं की पूर्ति के लिए गांव में होने वाले विकास कार्य का सरपंच-सचिव ने मिलकर बेड़ागर्क कर दिया। सीसी रोड निर्माण के लिए राशि आहरण करने के साल भर बाद सरपंच-सचिव ने सड़क निर्माण नही कराया। इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर राशि गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। ताकि सीसी रोड निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सरपंच-सचिव के विरुद्ध कार्यवाही हो सके।
उक्त मामला ग्राम पंचायत भुषु का है। जहाँ पंचायत चुनाव से पूर्व तात्कालिक सरपंच रामभगत लकड़ा एवं सचिव सुरेंद्र टोप्पो ने सीसी रोड निर्माण के नाम पर लाखों रुपए आहरण कर लिए। उक्त राशि से गांव में स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण किया जाना था। जिसे सालभर बाद भी तात्कालिक सरपंच एवं वर्तमान सचिव द्वारा नही कराया गया। जिससे गांव के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने तात्कालिक सरपंच रामभगत लकड़ा एवं सचिव सुरेंद्र टोप्पो पर निर्माण कार्य की राशि गबन करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि, बारिश के दिनों में कीचड़ से बचने के लिए शिवमंदिर पहुँच मार्ग में सीसी रोड का निर्माण जरूरी था, लेकिन तात्कालिक सरपंच-सचिव ने मिलकर इसका भी बंटाधार कर दिया। सालों पूर्व निर्माण कार्य के नाम पर राशि आहरण करने के बाद बिना सीसी रोड बनाये राशि का गबन कर लिया। इस संबंध में ग्रामीणों ने तात्कालिक सरपंच रामभगत लकड़ा एवं मौजूदा सचिव सुरेंद्र टोप्पो के विरुद्ध जांच एवं कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने अधिकारियों से सीसी रोड पूर्ण कराने की मांग की है। ताकि बारिश के दिनों में मंदिर आने जाने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।
इस संबंध में सीईओ एसके मरकाम ने जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।