
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच सड़क पर ड्यूटी पर जा रहे एसडीएम पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि अधिकारी से हाथापाई भी की। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
कैसे हुआ हमला?
शुक्रवार को दुर्ग एसडीएम हितेश पिस्दा सरकारी काम से कार में सवार होकर पोटिया चौक की ओर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। जब एसडीएम ने विरोध जताया और सवाल पूछा, तो सामने से तीन युवक उतरकर बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उन्होंने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। फिर उन्होंने एसडीएम से धक्का-मुक्की भी की।
आरोपी मौके से फरार
एसडीएम पिस्दा ने तुरंत पद्मनाभपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों के नाम राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव हैं।
सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना के वक्त एसडीएम आबकारी विभाग की भर्ती परीक्षा में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।