
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने शहर के बीचोंबीच स्थित टिकैतगंज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक ही रात में 10 घरों के ताले तोड़ डाले। वारदात रक्षाबंधन के दिन उस वक्त हुई जब ज्यादातर मकान मालिक त्योहार मनाने अपने गांव गए थे। चोर नकदी और जेवरात समेट ले गए, जबकि घरों में रखे लैपटॉप, मोबाइल और टीवी जैसी चीजों को हाथ तक नहीं लगाया। पुलिस का मानना है कि चोरों ने जानबूझकर डिजिटल डिवाइस नहीं चुराए ताकि वे लोकेशन ट्रैकिंग से बच सकें।
जानकारी के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनाए गए इस हाउसिंग बोर्ड परिसर में 6 ब्लॉक हैं, जिनमें रहने वाले अधिकांश परिवार रक्षाबंधन के मौके पर घर से बाहर थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से एक-एक घर की कुंडियां कटर से काटीं, आलमीरा तोड़ीं और लाखों की नकदी व गहने पार कर लिए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में न बाउंड्रीवॉल है, न सीसीटीवी कैमरे, और न ही कोई सुरक्षा गार्ड। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण यह कॉलोनी चोरों के लिए आसान निशाना बन गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है और लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने व तत्काल सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।