रायगढ़. सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यातायात नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रायगढ़ यातायात पुलिस ने जिलेभर में विशेष अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान के तहत बीते दो दिनों में नियमों की अनदेखी करने वाले 193 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 12 चालक भी शामिल हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान यातायात पुलिस और थाना प्रभारियों की टीम ने ब्रीथ एनालाइजर मशीन की मदद से वाहन चालकों की जांच की. जांच में शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए इस्तगासा तैयार किया गया, जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जारी समाचार विज्ञप्ति में जिलेवासियों से कड़ी अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है. उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, तेज गति से वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की.
