
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग स्थित नेशनल हाईवे 130 पर बुधवार को मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप चालक वाहन के भीतर फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया।
उसे गंभीर हालत में लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि पिकअप उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से बकरा-बकरी लोड कर रायपुर जा रही थी। हादसे में पिकअप में सवार आधा दर्जन से अधिक बकरा-बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। लखनपुर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है। यह दुर्घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के जुनाडीह रायईसमिल के पास हुई।