
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही आबकारी उड़नदस्ता टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना लखनपुर क्षेत्र के जमगला निवासी प्रीतम कुमार रवि के घर दबिश देकर टीम ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए। छापेमारी के दौरान 94 नग Rexogesic और 81 नग Avil Injection जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से इलाके के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जांच में सामने आया है कि महज 250 रुपये की कीमत वाले इन इंजेक्शनों को काले बाज़ार में हजारों रुपये तक बेचा जा रहा था।
आबकारी विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेज दिया है। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से सरगुजा में नशे के सौदागरों की कमर टूटती नजर आ रही है।