जशपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष विमान से जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पहुंचीं। यहां से वे सड़क मार्ग के जरिए झारखंड के मांझाटोली रवाना होंगी, जहां कार्तिक जतरा कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ-साथ झारखंड और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में सहभागिता के बाद राष्ट्रपति आगडीह हवाई पट्टी से ही वापस लौटेंगी।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जशपुर से लेकर झारखंड के मांझाटोली तक नेशनल हाईवे-43 को अस्थायी रूप से बंद रखा गया है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही परिवर्तित मार्गों से कराई जा रही है। वहीं, राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जशपुर से मांझाटोली तक का पूरा इलाका नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। नेशनल हाईवे के दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ तैनात हैं, ताकि राष्ट्रपति का दौरा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
वहीं, राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जशपुर से मांझाटोली तक का पूरा इलाका नो-ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। नेशनल हाईवे के दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ तैनात हैं, ताकि राष्ट्रपति का दौरा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
