अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत संचालित PEKB और PCB कोल परियोजनाओं में स्थानीय बेरोजगार युवाओं की उपेक्षा और बाहरी राज्यों के लोगों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर साल्ही और परसा क्षेत्र में असंतोष तेज हो गया है। प्रभावित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अदानी कंपनी से जुड़ी ठेकेदार कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच, सचिव, उपसरपंच, पंचगण, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य ने PEKB व PCB कोल परियोजना के एमडीओ धारक अदानी कंपनी के अधीन कार्यरत ठेकेदार कंपनियों दुर्गा, अवतार सिंह कंपनी, के.जे.एस. कंपनी सहित अन्य से प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि साल्ही एवं परसा पंचायत के प्रभावित और आंशिक रूप से प्रभावित गांवों के युवा रोजगार के लिए भटकने को मजबूर हैं, जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आए लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कोल परियोजनाओं के आने से उन्होंने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की उम्मीद की थी, ताकि उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो सके। लेकिन वर्तमान हालात में स्थानीय युवाओं की अनदेखी से उनमें गहरी नाराज़गी है और उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
ग्राम पंचायत साल्ही के जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में सांकेतिक रूप से आवेदन पत्र सौंपकर अपनी मांग अदानी कंपनी और ठेकेदारों के समक्ष रखी है। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार में नहीं लगाया गया, तो समस्त ग्रामीणों, युवाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अदानी कंपनी और शासन-प्रशासन की होगी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच, सचिव, उपसरपंच, समस्त पंचगण, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत परसा के सरपंच और पंचगण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर करारा प्रहार, सुकमा-बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान 14 ढेर
आधी रात का वहशी सच, अंधविश्वास में महिला की निर्मम हत्या, पुलिस पूछताछ में खुला खौफनाक राज
