गौरेला पेंड्रा-मरवाही(GPM): प्रयागराज कुंभ से स्नान करने के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ट्रेलर ने आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गाय। वहीं हादसे के बाद वाहन में सवार 12 श्रद्धालुओं में से 5 को गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे में ये दुर्घटना हुई है। गौरेला थाना क्षेत्र में मेंढूका गांव के पास उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी सवारी गाड़ी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन में सवार श्रद्धालुओं को चोटें आई। इनमें दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है। जिसमें एक महिला एवं उसके 15 वर्षीय पुत्र के कमर में गंभीर चोट लगी है। संभवतः दोनों के कमर की हड्डी में गंभीर चोट है। वहीं तीन अन्य भी चोटिल हुए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।
हादसे में घायल सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन निवासी हैं। आसपास के लोगों की माने तो घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने डायल 112 की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इसे भी पढ़ें
₹5,00,000 जमा करें और पाएं ₹5,00,000 का फिक्स ब्याज, जानें इस सरकारी स्कीम का नाम
Cheapest Home Loan: ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें ब्याज दरें