
दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू पुलिस लाइन में बुधवार को एक नव नियुक्त आरक्षक सुरेंद्र साहू (35) ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह हाल ही में अनुकंपा आधार पर आरक्षक के पद पर नियुक्त हुआ था और परिवार के साथ वहीं निवास करता था।
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है। इससे कुछ घंटे पहले सुरेंद्र अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़कर अकेले घर लौटा था। जब पत्नी ने शाम को फोन किया तो सुरेंद्र ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद जब वह घर पहुंची तो दरवाजा खोलते ही देखा कि सुरेंद्र फंदे से लटका हुआ है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पद्मनाभपुर पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र ने आत्महत्या के लिए बाजार से नई नायलॉन की रस्सी खरीदी थी। घर पर उसके साथ पत्नी और एक छोटी बहन भी रहती थी।
सुरेंद्र को यह नौकरी अपने दिवंगत पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत मिली थी। हालांकि वह हाल ही में सेवा में शामिल हुआ था, लेकिन किसी गहरे तनाव या मानसिक दबाव का संकेत अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।