
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..घर मे लटक रहे करंट प्रवाहित खुले बिजली तार के संपर्क में आने से पुलिस निरीक्षक की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे से सदमे में आये परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
उक्त घटना ग्राम सुर बखरीपारा की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार जशपुर जिले के नारायणपुर में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ रामसाय पैंकरा छुट्टी पर आये हुए थे। घटना (27 जुलाई 2025) के दिन सुबह ग्यारह बजे के करीब वो घर का सीपेज ठीक कराने के दौरान अपने पुराने घर मे जरूरत का सामान ढूंढने गए हुए थे। पुराना घर होने की वजह से वहाँ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। जिसकी वजह से वो घर में लटक रहे करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वो पुराने घर से वापस नही आये तब उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने घर पहुँची।
वहाँ पहुँचते ही उन्होंने देखा कि पति का हाथ करंट प्रवाहित खुले तार से चिपका हुआ है और वो जमीन पर गिरे हुए है। यह देखते ही पत्नी के होश उड़ गए और उन्होंने झाड़ू से मारकर बिजली तार को पति से अलग किया। इस बीच काफी देर हो चुकी थी और करंट की चपेट में आने से पुलिस निरीक्षक की मौत हो चुकी थी। इस घटना से सदमे आये परिवार का रो रोकर हाल बुरा है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया है। वही इस घटना से गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।