
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले में खुशियों के बीच मातम छा गया। पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द गांव में खेत में लगे पंप को चालू करने गए तीन चचेरे भाइयों में से दो की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, पीताम्बर यादव, रामभद्र यादव और सेमलाल यादव फसलों में पानी देने के लिए खेत पहुंचे थे। लगभग 500 मीटर दूर से विद्युत आपूर्ति लाकर पंप चालू करने के दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि पीताम्बर और रामभद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेमलाल बुरी तरह झुलस गया।
ग्रामीणों ने घटना देख तुरंत पुलिस और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 टीम ने गंभीर रूप से घायल सेमलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।