महासमुंद। जिले में चौथी कक्षा की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। परीक्षा प्रश्नपत्र में “मोना के कुत्ते का क्या नाम है?” सवाल के विकल्पों में “शेरू” के साथ “राम” नाम शामिल किए जाने को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि कुत्ते के नाम के विकल्प में भगवान राम का नाम शामिल करना आपत्तिजनक है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि इस तरह के प्रश्न से शासन और शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है, जो स्वीकार्य नहीं है। DPI ने DEO से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।

इस विवाद के सामने आने के बाद जिले में विरोध भी देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद ने महासमुंद में DEO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परीक्षा प्रश्नपत्र में पूछे गए सवाल को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। संगठन ने मांग की कि इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

जानकारी के अनुसार, वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र में पूछे गए इस सवाल के चार विकल्पों में भगवान राम का नाम भी शामिल था। कुत्ते के नाम से जुड़े प्रश्न में भगवान का नाम आने से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और मामला तूल पकड़ गया। अब DPI की कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है और सभी की नजर DEO द्वारा दिए जाने वाले जवाब पर टिकी हुई है।
इसे भी पढ़ें –
Photo’s Gallery: कांप उठा जशपुर, शून्य के करीब पहुंचा पारा, खेतों और गाड़ियों पर जमी बर्फ
Weather Update: ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, उत्तर भारत कांपा; दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
