बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोविड संक्रमण की वजह से लगाए नाईट कर्फ़्यू को समाप्त कर दिया गया है। अब बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में पहले की तरह होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान अधिकतम रात 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इस संबंध में बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले ज़िले में कोरोना संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक प्राप्त हुई थी। तब शासन के निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन ने ज़िले में नाईट कर्फ़्यू और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। जिसके तहत सभी व्यावसायिक संस्थान रात 10 बजे से पहले बंद करना। रेस्टोरेंट्स, ढाबा और खानपान से संबंधित संस्थानों को रात 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर संचालित ढाबों को रात 11:00 बजे बाद भी खोलने की अनुमति थी।
वहीं बिलासपुर में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने 24 दिन बाद नाईट कर्फ़्यू समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। अब पहले के दिनों की तरह व्यावसायिक संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट संचालित किए जाएंगे। वर्तमान में बिलासपुर ज़िले से 1420 एक्टिव केस है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। ज़िले से अब तक 70920 कोविड संक्रमित मरीज़ रिकवर हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के साथ कोविड टेस्ट कर रहे है। जिससे कोरोना का प्रसार कम हो रहा है।
ग़ौरतलब है कि 20 दिसंबर 2021 के बाद ज़िले में अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ था। और लगभग दो हफ्ते तक यही सिलसिला चलता रहा। हालात इस कदर बिगड़े की हर दिन 500 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान होने लगी। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई थी। हालांकि अब कोविड के मामले तेजी से घट रहे है। और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य अमला भी युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन कार्य मे जुटा हुआ है।
आदेश-