
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा में गुरुवार को मिट्टी की दीवार गिरने से करीब 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब मां-बेटी रास्ते से गुजर रही थीं और अचानक क्षतिग्रस्त दीवार ढह पड़ी।
गंभीर रूप से घायल मां को तत्काल अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण दीवार पहले से ही कमजोर हो चुकी थी और अचानक गिरकर यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाकर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है।