Chhattisgarh News: नगरीय निकायों के पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी, इस तारीख से मिलेगा लाभ

सातवें वेतनमान के पेंशनर्स के महंगाई राहत में 4 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी

रायपुर। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के अनुसार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। दोनों वेतनमानों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को 1 अक्टूबर 2024 से इस वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद आज विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य शासन द्वारा महंगाई राहत में बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतनमान और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स का महंगाई राहत क्रमशः 50 प्रतिशत और 239 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत दी जा रही है।

Chhattisgarh News: गुणवत्ताहीन काम पर एक्शन: PWD के चीफ़ इंजीनियर ने ठेकेदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस जिले को देंगे 168 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

U19 Women’s T20 World Cup: आज से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज, जानें कब और कैसे लाइव देख सकेंगे मैच