जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत डूमरबहार इलाके में बीती रात एक जंगली दंतेल हाथी ने रिहायशी क्षेत्र में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। घंटों चले इस तांडव से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया। हाथी ने डूमरबहार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में घुसकर भारी तोड़फोड़ की, जहां मिनी राइस मिल, मुर्गी घर और मुख्य गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।


घटना के दौरान गश्त कर रही वन विभाग की टीम पर भी हाथी ने अचानक हमला बोल दिया। हालांकि सतर्कता और सूझबूझ से वनकर्मी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि यह हाथी लोनर है और उसका स्वभाव बेहद आक्रामक हो चुका है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।


स्थानीय लोगों के अनुसार यह सिंगल हाथी पिछले 11 दिनों से लगातार क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। कभी खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है तो कभी रिहायशी इलाकों में घुसकर दहशत फैला रहा है। हाथी की लगातार गतिविधियों से ग्रामीणों में डर का माहौल है और रात के समय लोग अपने घरों से निकलने में भी संकोच कर रहे हैं।
