
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों पीलिया (जॉन्डिस) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अकेले चिरमिरी जिला अस्पताल में फिलहाल 25 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं। वहीं कई लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि कुछ लोग घर पर ही घरेलू इलाज से अपना उपचार करवा रहे हैं।
चिरमिरी जिला अस्पताल के डॉक्टर जिशान खान ने बताया कि हर रोज़ 6 से 7 मरीज पीलिया के लक्षण लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अभी तक 26 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें कुछ मरीजों की हालत में सुधार है, तो कई मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है। वहीं शुरुआती लक्षण वाले कई लोग अब भी घरों में रहकर ही इलाज करवा रहे हैं।
स्थानीय निवासी ललिता का कहना है कि नगर निगम द्वारा सप्लाई किया जाने वाला नल का पानी काफी गंदा होता है। मजबूरी में उसी का उपयोग किया जा रहा है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। पीलिया अब लगभग हर वार्ड में फैल चुका है, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
नगर निगम के मेयर रामनरेश राय ने पीलिया के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि जिन इलाकों में पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हैं या नालियों से होकर गुजर रही हैं, वहां सुधार कार्य जारी है ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके।
डॉक्टरों की मानें तो पीलिया गंदे पानी के सेवन से फैलने वाली बीमारी है। बारिश के मौसम में अक्सर पाइपलाइनों में लीकेज हो जाता है, जिससे पीने का पानी दूषित हो जाता है। डॉक्टर जिशान खान ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दिनों में पानी को उबालकर पिएं, बाहर का खाना पूरी तरह से त्याग दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यही सावधानी बरती जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।