
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के बीचोंबीच सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली बड़ी वारदात सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस की रात एसपी कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामपुर शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की शराब पार कर दी। खास बात यह रही कि कैश काउंटर दुकान के भीतर ही रखा था, मगर चोरों ने उसे हाथ तक नहीं लगाया और केवल शराब की पेटियां ले भागे।
घटना 15 और 16 अगस्त की दरमियानी रात की है। 15 अगस्त को ड्राई डे होने के कारण दुकान बंद थी। सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि दुकान की दीवार में छेद कर स्टोर रूम में घुसपैठ की गई है और वहां रखी शराब चोरी हो चुकी है। इसके बाद तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने तकरीबन 33 हजार रुपए की शराब चोरी की है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, हालांकि चोरों ने फुटेज खराब करने की भी कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग तलाशने में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि चोरों ने शराब दुकान की दीवार में सेंध लगाकर भीतर दाखिल हुए और सिर्फ शराब की पेटियां चोरी कीं। कैश बॉक्स पूरी तरह सुरक्षित मिला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।