Chhattisgarh News: जिला शिक्षा अधिकारी 1 लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ दबोचा, जानिए पूरा मामला

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रामललित पटेल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अदालत में पेशी के बाद आरोपी अधिकारी को जेल भेज दिया गया। इसी कार्रवाई के तहत खरसिया में एक रेंजर को भी घूस लेते पकड़ा गया।

स्कूल संचालकों ने की थी शिकायत

दरअसल, सूरजपुर के रामरति पब्लिक स्कूल के संचालक उज्जवल प्रताप सिंह और अन्य चार स्कूलों, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल (दतिमा), सरस्वती बाल मंदिर (सोनपुर), प्रिया बाल मंदिर (भटगांव), लक्ष्मी विद्या निकेतन (नरोला) के संचालकों ने ACB, अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि में से DEO रामललित पटेल 10% कमीशन के रूप में 2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे। संचालक रिश्वत नहीं देना चाहते थे बल्कि आरोपी को पकड़वाने की योजना बना रहे थे।

ट्रैप ऑपरेशन: पहली किश्त लेते पकड़ा गया

ACB की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें 1.82 लाख रुपये की डील तय हुई। आज जब पीड़ित संचालक पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपये देने पहुंचे, तो ACB ने मौके पर ही DEO रामललित पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

2 लाख रुपये अतिरिक्त भी मिले

जांच के दौरान आरोपी की तलाशी में 2 लाख रुपये अतिरिक्त बरामद हुए, जो अन्य स्कूल संचालकों से पहले ली गई रिश्वत की राशि बताई जा रही है।

अशासकीय स्कूल संचालकों की थी नाराजगी

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल संचालक लंबे समय से DEO द्वारा रिश्वत मांगे जाने से परेशान थे। अंततः उन्होंने एकजुट होकर ACB में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी।

आगे की कानूनी कार्रवाई जारी

आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act 1988) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल ACB टीम उसके निवास स्थान की भी तलाशी ले रही है।

छत्तीसगढ़ में ACB की बढ़ती कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में खरसिया में एक वन विभाग के रेंजर को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के बाद इस तरह की कार्रवाईयों में तेजी आई है।

इसे भी पढ़ें –

एक्सीडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चाहिए’, मजाक-मस्ती में ड्राइवर ने पलट दी ई-रिक्शा

IPL 2025 के लिए 8 टीमों के कप्तानों के नाम हुए तय, अब इन 2 टीम को करना है अपने कप्तान का ऐलान

CG – शिवरीनारायण मेले में खूनी खेल: मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, 11 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार