कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आबकारी विभाग की टीम एक के बाद एक अवैध शराब और तस्करी पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। ताजा घटनाक्रम बुधवार का है। जब आबकारी विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश के सीमा के चिल्फी में अवैध शराब जब्त की। ये अवैध शराब टमाटर के नीचे छिपाकल लाई जा रही थी। ट्रक की तलाशी में टमाटर के कैरेट के नीचे 330 पेटी देशी और 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
आबकारी टीम ने शराब और वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब और वाहन की कीमत 48 लाख बताई जा रही है। आबकारी निरीक्षक अजय कुमार ध्रुव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम चिल्फी चेकपोस्ट में संदिग्ध वाहन की तलाशी ली।
तलाशी में वाहन में टमाटर कैरेट के नीचे मध्यप्रदेश की निर्मित 330 देशी मदिरा और 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहा है। पूछताछ के बाद ही शराब किसकी है और कहा ले जाया जा रहा था यहां साफ हो पाएगा।
– अजय कुमार ध्रुव,आबकारी निरीक्षक
आपको बता दें कि चुनाव से पहले दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम पुंड़ा में पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब जब्त की। जो मध्यप्रदेश में बनाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक निकाय और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब लाई गई थी।
इसे भी पढ़ें –
8th Pay Commission: कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों के लिए आई ये बड़ी जानकारी
नहीं रहे राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस