Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक के पिता पर जानलेवा हमला, आदतन बदमाश कुलदीप अरेस्ट; जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh, Crime, Deadly attack on former MLA’s father: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां अहिवारा के पूर्व विधायक राजमहंत सांवला राम डाहरे के पिता पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसके बाद लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद पूर्व विधायक के पिता को दुर्ग रेफर किया गया है।

दरअसल, पूरा मामला बालोद के रनचिराई थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया का है। पूर्व विधायक के पिता संत बलदेव साहेब कबीर पंथ के साधु है। साल 2014 में उन्होंने संन्यास ले लिया और ढाबा कुम्हारी के कबीर आश्रम में रहते हैं। कुछ दिन पहले अपने नाती को देखने गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम मटिया पहुंचे थे। इसी दौरान 92 वर्षीय संत बलदेव साहेब पर गांव के ही आदतन बदमाश कुलदीप डहरे ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व विधायक के पिता संत बलदेव साहेब के सिर पर गंभीर चोट आई है।

पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत रनचिरई थाना में की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी कुलदीप डाहरे को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग पर हमला को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। रनचिरई थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सबूत के आधार पर गुण्डरदेही एसडीएम ने आरोपी को तत्काल जेल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें –

Jobs in Tata: टाटा में निकली बंपर नौकरियां! इन शहरों में 100 से ज्यादा इंजीनियर्स की जरूरत, सैलरी पैकेज भी दमदार

CDS Vipin Rawat: देश के पहले CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर कैसे हुआ था क्रैश? संसद में पेश जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Fastest Fifty: भारतीय बल्लेबाज ने किया युवराज जैसा बड़ा कारनामा, जड़ दिया T20I का सबसे तेज अर्धशतक