Chhattisgarh News: आरक्षण यथावत रखे जाने पर कांग्रेसियों ने फटाखा फोड़ किया खुशी का इजहार

Ambikapur News (अनिल उपाध्याय/सीतापुर)...विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण व्यवस्था यथावत किये जाने पर कांग्रेसियों ने ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा के नेतृत्व में आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद विधायक निवास के सामने कांग्रेसियों ने भूपेश सरकार जिंदाबाद के नारों के साथ एक दूसरे का मुँह मीठा कराते हुए जमकर आतिशबाजी की।

गौरतलब है कि, माननीय उच्च न्यायालय ने 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू किए गए 58 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अजजा वर्ग को मिलने वाला 32 प्रतिशत आरक्षण घटकर 20 प्रतिशत रह गया। इससे नाराज आदिवासी समाज ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था।इस निर्णय के बाद भाजपा ने भी भूपेश सरकार के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन का एलान कर दिया था। जिसके बाद से प्रदेश सरकार बैकफुट पर आ गई थी।

माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार ने अजजा वर्ग का 32 प्रतिशत एवं ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय के बाद कांग्रेसियों ने ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा के नेतृत्व में सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक निवास के पास जमकर आतिशबाजी की।

इस अवसर पर सदस्य उर्दू एकादमी बदरुद्दीन इराकी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर बिगन राम युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता पार्षद अंकुर दास बसंत राम राहुल गुप्ता एल्डरमैन राकेश बाबू सोनी नरेश बघेल सुखदेव राम श्यामजीत एक्का नागेश्वर राम समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।