
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे राज्य के उच्च अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। विश्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित 2A कॉलोनी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ओएसडी रविकांत मिश्रा के बंद पड़े मकान में चोरों ने सेंध लगा दी। घटना उस वक्त की है जब मिश्रा के माता-पिता दो दिन के लिए रायपुर गए हुए थे।
मौके का फायदा उठाकर चोर मकान में घुसे और अलमारी में रखे चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, 11 चांदी के सिक्के और करीब 40 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। सुरागों की तलाश में डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।
विश्रामपुर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी के घर हुई इस वारदात के बाद पुलिस कितनी तेजी और गंभीरता से कार्रवाई करती है।