
कोंडागांव..जिले के सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर ने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है..वही मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने आत्महत्या क्यों की है..कारणों का पता लगाया जा रहा है..लेकिन प्रारंभिक जांच मुताबिक पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कारण हो सकता है..
दरअसल जिले के बयानार सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर ने बीती रात 10 बजे कैंप में ही अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली..जिसके बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया..पुलिस को घटना की सूचना दी गई..जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे..इधर प्लाटून कमांडर के शव को आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है..जिसके बाद मृतक प्लाटून कमांडर के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा..