
जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव द्वारा फर्जी बिल वाउचर लगाकर 15 वित्त की राशि में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसका खुलासा सूचना के अधिकार में हुआ है। आपको बता दें की ग्राम पंचायत 15 वित्त की राशि अलग-अलग निर्माण कार्य के लिए आता है। जिसमें सरपंच एवं सचिव द्वारा गांव के विकास कार्यों में लगाना रहता है। लेकिन सरपंच-सचिव की साठगांठ से फर्जी बिल वाउचर लगाकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भर रहे हैं। ग्राम पंचायत में मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान ना देकर। लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं। लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। नवागढ़ ब्लॉक के अमोदा, खोखरा ग्राम पंचायतों में यह बात देखने को मिल रही है। गिट्टी, रेत, सीमेंट के भुगतान में लाखों रुपए आहरण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। वही रोजगार गारंटी के काम मे लेकर फर्जीवाड़ा किया गया है।