
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल गहराता जा रहा है। शनिवार देर रात हुई एक खौफनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।
उदयपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने इस कदर हमला किया कि उसका आधा जबड़ा काट दिया गया। युवक का चेहरा खून से लथपथ हो गया और मांस के लोथड़े झूलते पाए गए। युवक की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय युवा मित्र मंडली के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह और उप निरीक्षक आभाष मिंज अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।
अब तक न युवक की पहचान हो सकी है, न ही हमलावरों का सुराग मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।