
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..पुलिस की उदासीनता एवं धरपकड़ के अभाव में नगर में बाइकर्स गैंग का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। बाइक में लगे मोडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली कानफोड़ू आवाज एवं जानलेवा रफ्तार लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। बाइकर्स गैंग में ज्यादातर नशेड़ी एवं नाबालिग लड़के है जो गैंग बनाकर शहर में आतंक मचाते है। इस दौरान अगर कोई इनका विरोध करता है तो ये बाइकर्स गैंग मरने मारने पर उतारू हो जाते है। जिसकी वजह से लोग नगर में बाइकर्स गैंग का आतंक झेलने को मजबूर है। नगरवासियों ने इस संबंध में पुलिस से इन बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।ताकि शहर को इनके आतंक से मुक्ति मिल सके।
गौरतलब है कि सीतापुर नगर में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है। पुलिसिया कार्यवाही एवं धरपकड़ के अभाव में इनके हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं। इनकी बाइक में लगी मोडिफाइड साइलेंसर के कानफोड़ू आवाज एवं जानलेवा रफ्तार नगरवासियों के जी का जंजाल बन गया है। बाइकर्स गैंग में ज्यादातर नशेड़ी एवं नाबालिग लड़के है जो गैंग बनाकर नगर में जमकर आतंक मचाते है। जब भी बाइकर्स गैंग नगर में निकलते है अपने बाइक के साइलेंसर से निकलने वाली कानफोड़ू आवाज से पूरे नगर का माहौल दूषित कर देते है।
इसके अलावा सड़को पर इनका जानलेवा रफ्तार और खतरनाक स्टंट की वजह से डरे सहमे लोगो के मन मे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बाइकर्स गैंग ज्यादातर स्कूल टाइम और नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके को अपना निशाना बनाते है। जहाँ ये अपनी बाइक के साइलेंसर से गोली एवं पटाखे जैसी आवाज निकालकर लोगो को आतंकित करते है। इस दौरान अगर कोई इनका विरोध करता है तो ये उसके साथ मरने मारने पर उतारू हो जाते है। जिसकी वजह से नगर में कई बार बलवा एवं गैंगवार जैसी अप्रिय स्थिति निर्मित हो चुकी है। आम लोगो की परेशानी से इन्हें कोई लेना देना नही है ये अपना शौक पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है।
नशे की धुन में जानलेवा रफ्तार से चलने वाले बाइकर्स गैंग अपनी जान जोखिम में डालने के साथ लोगों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं। जिसकी वजह से नगर में कई बार जानलेवा दुर्घटना हो चुकी है। बीते साल एक तेज रफ्तार बाइकर्स की चपेट में आकर तहसील कार्यालय के पास योगगुरु उत्तम गुप्ता की दुःखद मौत हो गई थी। इसके अलावा नगर के बाइक मिस्त्री गुड्डू के इकलौते बेटे की मौत भी तेज रफ्तार की वजह से हो चुकी है। बाइकर्स गैंग की बेलगाम रफ्तार की वजह से नगर में बहुत सारी ऐसी घटनाएं हुईं है। जिसमे या तो बाइक चलाने वाले या इनकी चपेट में आने वाले की जान चली गई हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो चुके है।
इसके बाद भी बाइकर्स गैंग का आतंक नगर में कम होने का नाम नही ले रहा है। दिनों दिन इनके बढ़ते आतंक की एक बड़ी वजह है इनके विरुद्ध पुलिसिया कार्यवाही एवं धरपकड़ की कमी है। जबकि नाबालिग एवं बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है। वही नाबालिग युवक से दुर्घटना होने के बाद उसके अभिभावक को दंडित करने का नियम है। किंतु शिथिलता बरतने की वजह इस प्रक्रिया का पालन नही हो पा रहा है। जिसकी वजह से नाबालिग लड़को में कानून और पुलिस का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है। यही वजह है कि नगर में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक चरम पर है।
इनका ये आतंक नगरवासियों के लिए सिरदर्द बनते जा रहा है। नशेड़ी और नाबालिग लड़को द्वारा सड़को पर जानलेवा रफ्तार और खतरनाक स्टंट की वजह से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगरवासियों ने शहर में आतंक का पर्याय बन चुके बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। ताकि लोगो को इनके आतंक से मुक्ति मिल सके एवं शहर में होने वाली अप्रिय घटना को टाला जा सका।
स्कूल टाइम में खतरनाक स्टंट के साथ छात्राओं से करते है छेड़छाड़
नगर में आतंक का पर्याय बन चुके बाइकर्स गैंग का आतंक स्कूल टाइम में कुछ ज्यादा बढ़ जाता है। इस दौरान शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने के साथ स्कूली छात्राओं को छेड़ना उनपर फब्तियां कसना बाइकर्स गैंग के लिए अब आम बात हो गई है। हीरो बनने के चक्कर मे बाइकर्स गैंग की रफ्तार स्कूली टाइम में कुछ ज्यादे तेज हो जाती है। एक दूसरे से आगे बढ़ने के होड़ में ये रफ्तार के इस खतरनाक हद तक जा पहुँचते है। जहाँ थोड़ी सी भी चूक बाइक चालक समेत स्कूली बच्चों एवं राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
इस दौरान रफ्तार के साथ मुख्य सड़क पर बाइकर्स गैंग का जानलेवा स्टंट देख लोग सड़क छोड़ने में ही अपनी भलाई समझते है। इतना सब कुछ होने के बाद भी बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कार्यवाही के बजाए पुलिस की चुप्पी ने लोगो को चिंता में डाल दिया है। कभी कभार पुलिस इनको पकड़ती भी है तो बिना कार्यवाही किये या फिर चालान काटने के बाद छोड़ देती है। जबकि नगर के सड़को पर आतंक का पर्याय बन चुके बाइकर्स गैंग में ज्यादातर नाबालिग और स्कूली छात्र होते है। जो बिना लाइसेंस के सड़क पर फर्राटे भरते है।
इस संबंध में सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र सिंह मंडावी ने कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बाइकर्स गैंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी।