Jashpur News: छत्तीसगढ़ सरकार की हिन्दी फिल्मों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की उदार नीति के बाद जशपुर में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग का काम शुरू हो गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि जिले में पत्थलगांव, बगीचा और पंडरापाठ की खुबसूरत वादियों के कारण बॉलीवुड के इन कलाकारों ने यहां पर फिल्म शूटींग करने के लिए अनुमति ली है।
देश मे लोकप्रिय बॉलीवुड सीरियल CID के कलाकार आदित्य श्रीवास्तव और उषा जाधव, आकांक्षा पिंगले डायरेक्टर अविनाश दास, कनिका वर्मा और प्रोड्यूसर अनीस रंजन की टीम ने जशपुर के स्वामी आत्मानंन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया। इन बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों ने स्कूली बच्चों से रूबरू होकर उनका उत्साह वर्धन किया।
अपने बीच फिल्म के डायरेक्टर और कलाकार से मिलकर बच्चें बहुत खुश हुए। बच्चों ने बताया कि अभी तक हम इन कलाकारों को सी.आई.डी सीरियल में ही देखते थे। आज आदित्य श्रीवास्तव और फिल्म के डायरेक्टर आमने सामने देखने का मौका मिला। सीआईडी की टीम ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। टीम ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य बना कर सभी बच्चें अच्छे से पढाई करें।
हिन्दी फिल्म के प्रोड्यूसर अनीश रंजन डायरेक्टर कनिका वर्मा सीआईडी के आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले ने जशपुर के सी मार्ट का भी अवलोकन किया। इन कलाकारों को प्रकृति की गोद में बसा जशपुर बहुत ही सुन्दर लगा। इनका कहना था कि एक बार जशपुर जरुर आना चाहिए। इन कलाकारों ने जशपुर का काजू, ग्रीन टी, सुगंधित जवाफूल चावल, बांस की टोकरी एवं अन्य उत्पाद की खरीदारी भी की।