रायपुर…प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर फिर एक जुट हुए और मांगों को लेकर परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, कलेक्टर दर पर वेतन, सुपरवायजर पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति, प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा औऱ वेतन, कार्यकर्ता को 5 लाख, सहायिका को 3 लाख रिटायरमेंट पैसा वो भी रख मुश्त और मोबाइल के किये रिचार्ज का पैसा। ये तमाम मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं। बता दे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन मांगों को लेकर पहले भी 50 दिन की हड़ताल कर चुके हैं। अपनी मांग पूरा न होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ द्वारा फिर हड़ताल की चेतावनी दी गयी हैं। इस संयुक्त मंच में प्रदेश भर से लगभग देढ़ लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका जुड़ी हुई हैं। यदि फिर ये हड़ताल में जाते हैं तो आंगनबाड़ी का कामकाज प्रभावित होगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी ना होने पर आगे लंबे समय तक हड़ताल की चेतावनी दी है। इसके लिए सरकार को 23 जनवरी से 27 जनवरी का समय दिया है। उसके बाद यह सभी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल पर उतर आएंगे।