
बलरामपुर। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र की एक लापता युवती की वापसी के साथ ही एक गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है। युवती 12 जून को बिना किसी जानकारी के घर से गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 जून को उसकी बहन ने थाने में दर्ज कराई थी। करीब एक महीने बाद 15 जुलाई को युवती घर लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसे पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया।
युवती के बयान में बताया गया कि ग्राम पचावल निवासी एक युवक सुरेश ने उसकी कुछ पुरानी तस्वीरों के आधार पर धमकी दी और उसे अपने साथ महाराष्ट्र ले गया। वहां उसे एक महीने तक अपने पास रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इस दौरान आरोपी ने कथित रूप से अश्लील वीडियो भी बनाए।
युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने 28 जुलाई को आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।