
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने के बाद मामला इतना बिगड़ गया कि उसके ससुर ने ही उस पर एयरगन से गोली चला दी। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
नाबालिग को भगाकर की शादी, फिर ससुराल में हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, आरोपी किशोर गाइन ने नाबालिग युवती को भगाकर उससे शादी कर ली थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों परिवारों के बीच विवाद गहराने लगा। इसी दौरान एक झगड़े में किशोर के पिता कन्हाई गाइन ने नाबालिग बहू पर एयरगन से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोर गाइन, उसके पिता कन्हाई गाइन, और उसके दोस्त विक्की उर्फ समर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में शामिल एक अन्य आरोपी राजा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
एयरगन बरामद, आरोपी को रिमांड पर लिया गया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एयरगन भी बरामद कर ली है। वहीं, मुख्य आरोपी कन्हाई गाइन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर रेप, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।