Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस के दिन हादसा… तिरंगा फहराने के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत, हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक छात्रावास में ध्वजारोहण के दौरान करंट लगने से छात्रा की मौत हो गई है. इस मामले में अब खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया है. सीएम के निर्देश के बाद छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के प्री०मैट्रिक आदिवासी छात्रावास पटेवा में बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया जा रहा था. कार्यक्रम में हॉस्टल के बच्चे भी शामिल हुए थे. इसी दौरान करंट लगने से एक छात्रा की जान चली गई थी. वहीं एक अन्य छात्रा भी घायल हो गई थी. जिसे अपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लिया और हॉस्टल अधीक्षिका को निलंबित करन के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. जिसके बाद अधीक्षक को निलंबित किया गया है. वहीं छात्रा के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. साथ ही घायल छात्रा के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए गए हैं.