
कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। आगरपानी गांव के पास एक बोर ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी तब लगी जब सुबह ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे और खाई में पलटी हुई गाड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी।
ट्रक के मलबे से निकाले गए शव और घायल
सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। चार लोगों के शव ट्रक के नीचे से निकाले गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाए गए, जिन्हें कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रेस्क्यू टीम ने आशंका जताई कि और लोग ट्रक के नीचे दबे हो सकते हैं, जिस पर तलाशी अभियान जारी रखा गया। इसके बाद चार और घायल व्यक्तियों को निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
इलाज के दौरान एक और की मौत
जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। इस प्रकार हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है।
रात में हुई थी दुर्घटना, सुबह चला पता
हादसे की सम्भावित समय रात का बताया जा रहा है, क्योंकि मौके पर मिले शवों की स्थिति बता रही है कि वे कई घंटों से दबे हुए थे। रात के समय इस सड़क पर आवागमन कम होने के कारण हादसे का पता नहीं चल पाया। सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर निकले तो उन्होंने ट्रक को खाई में पलटा देखा और तत्परता से पुलिस को सूचना दी।