
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में दोपहर में अपने परिजनों संग बांध में नहाने गए 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने के दौरान उसके परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की पर वो सफल नही हो पाये। इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीम बांध में डूबे युवक की तलाश में जुटी हुई है। युवक की तलाशी अभियान के दौरान बांध के पास लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी। फिलहाल बांध में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बंगरकालो जामढोढ़ी निवासी 32 वर्षीय सुलेश मरावी आ० अंतराम मरावी दोपहर एक बजे के करीब अपनी माँ, बहन, बहनोई एवं बेटे के साथ कोटछाल बांध में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान वो फिसलकर बांध के गहरे पानी मे गिर गया और डूबने लगा। इस दौरान उसके बहनोई ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की पर सफल नही हुए। देखते भर में युवक गहरे पानी में समाते हुए आँखों से ओझल हो गया। इस घटना की खबर मिलने के बाद गांव से काफी लोग मौके पर पहुँचे और कुछ तैराक किस्म के लोग अपने स्तर से बांध में उसे तलाशने की कोशिश की पर वो भी सफल नही हुए।
इसी बीच घटना की सूचना पर थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय दलबल समेत घटनास्थल पहुँचे और लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया। घटना के लगभग दो घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल पहुँची और बांध के अंदर युवक की तलाश में जुट गई। काफी देर तक तलाशी के बाद भी जब युवक का कोई सुराग नही लगा तब गोताखोर की टीम को पानी में उतारा गया। गोताखोर की टीम ने भी काफी देर तक पानी के अंदर युवक को तलाश पर कोई सुराग हाथ नही लगा। घंटो चली तलाशी अभियान के दौरान अंधेरा होने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम ने हिम्मत नही हारी और बांध में युवक को तलाशती रही।
जब काफी अंधेरा हो गया और तलाशी अभियान में दिक्कतें आने लगी तब एसडीआरएफ को मजबूरी में अपना तलाशी अभियान रोकना पड़ा। बांध में डूबने के बाद मृतक का शव नही मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वही इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
“इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि एसडीआरएफ टीम की घंटो मशक्कत के बाद भी युवक का शव नही मिल पाया। रात को एसडीआरएफ की टीम गांव में ही रुकेगी ताकि अगले दिन फिर से बांध में तलाशी अभियान चलाया जा सके।”