Chhattisgarh: तेज रफ्तार बस की चपेट में मंत्री का काफिला… बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री.. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया

Accident of minister’s convoy: बलौदाबाजार। रविवार को एक सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री के काफिले की गाड़ी को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। घटना के समय मंत्री अपने काफिले के साथ क्षेत्र के दौरे पर थे। टक्कर के कारण काफिले की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित फैमिली ढाबा के पास यह हादसा हुआ।

मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा से रायपुर जा रहे थे। तभी उनके फॉलो वाहन को बस ने टक्कर मार दी। मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी सीजी04 एनएल 5643 को रैंबो बस कंपनी की बस सीजी 04 एमजेड 8792 ने टक्कर मार दी। बस काफी तेज रफ्तार में थी जिससे ये हादसा हुआ। बलौदा बाजार के सिमगा थाना क्षेत्र में हुए हादसे के तुरंत बाद हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची। साथ ही एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व SDOP भाटापारा ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि मंत्री दयाल दास बघेल का काफिला जा रहा था। उस दौरान बस वाले ने ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। जिससे उसकी टक्कर मंत्री के काफिले की गाड़ी से हो गया। एक्सीडेंट में गाड़ी की हेडलाइट और सामने का हिस्सा टूटा है। घटना रात करीब 10 से 10:30 की हैं जब मंत्री बेमेतरा दौरे के बाद रायपुर जा रहे थे। इस दुर्घटना में कई हताहत या जनहानि नही हुई हैं। फिलहाल FIR दर्ज नहीं हुई हैं। मंत्री जब आएंगे तब FIR दर्ज होगी।

इस घटना में अच्छी बात ये रही कि मंत्री और उनके साथ चल रहे लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस तेज गति से आ रही थी जिससे ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और हादसा हो गया।

Chhattisgarh State Festival 2024: आज से तीन दिवसीय तक छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का भव्य आयोजन, MP के CM डॉ. मोहन यादव चीफ गेस्ट; ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

पैरों में बंधी थी जंजीर, फिर भी फरार हो गया गांजा तस्कर, पुलिसवाले एसी की हवा लेते रहे…!

चुनाव के बीच इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, DGP का तबादला करने का दिया आदेश