Chhattisgarh: मिट्टी की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, दो मासूम बच्चियों सहित महिला की मौत

सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में आज शाम एक बड़ा हादसा हुआ। फतेहपुर करतमा में तीन लोगों की मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चियां और एक महिला शामिल हैं। घटना आज शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।

मृतक महिला की पहचान धानमंतिया (53 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि बच्चियों की उम्र डेढ़ और ढाई साल थी। घर की कच्ची दीवार अचानक गिरने से यह दुखद घटना घटी, जिसमें तीनों दब गए। हादसे के तुरंत बाद, उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोग इस घटना से बेहद स्तब्ध हैं, और गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।